भूसा उठाने के विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत

भूसा उठाने के विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत
फतेहपुर,बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम रुसी में आज शाम आपसी विवाद के चलते एक युवक को ईटों से कूच कूच कर मार डाला गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम थाना बकेवर क्षेत्र के रूसी गांव निवासी राजेंद्र( 25 वर्ष) पुत्र गया प्रसाद पासवान व अनिल पुत्र रामखेलावन धोबी के बीच भूसा उठाने को लेकर खेत  विवाद हो गया और यह विवाद धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।इसी दौरान मौका पाकर अनिल पुत्र रामखेलावन धोबी ने राजेंद्र पुत्र गया प्रसाद पासवान को ईट से मार-मार कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।घटना की सूचना पर बकेवर पुलिस मौके पर पहुंची है ।हत्या की वजह का अभी तक हो पता नहीं चला है।
जानकारी के अनुसार खेत में गांव के ही राजू सिंह पुत्र हनुमान सिंह का भूसा पडा था जिस पर राजेन्द्र व अनिल दोनों अपना अपना अधिकार बता रहे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया था ।