हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने युुवा तेंदुआ व एक वर्ष के शावक को पीट-पीट कर मार डाला

हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने युुवा तेंदुआ व एक वर्ष के शावक को पीट-पीट कर मार डाला



फील्ड डायरेक्टर दुधवा ने नाराजगी


बहराइच , कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली वन क्षेत्र के धनिया बेली गांव में गुरुवार की सुबह खेतों में काम कर रहे किसानों पर एक वर्ष के तेंदुए ने हमला कर दिया। जिसमें एक किसान जख्मी हो गया। लोगो के शोर मचाने पर तेंदुआ गांव में जा एक आवास में घुस गया । आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से एक वर्ष के तेंदुए को पीट पीटकर मार डाला। दूसरी ओर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज के गड़रियनपुरवा में एडल्ट तेंदुआ ने पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुआ को घेर कर भाला घोंप कर मार डाला। दो तेंदुओं की मौत की घटना से वन विभाग के अफसर सन्न है। गुरुवार सुबह 10 बजे खेत में गेहूं काट रहे धनियाबेली गांव निवासी किसान राजू (20) पुत्र राजेंद्र पर तेंदुए ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों के शोर मचाने व लाठी पटकने पर तेंदुआ राजू को घायल अवस्था में छोड़ गांव के ही छोटेलाल के मकान में घुस गया। जहां ग्रामीणों ने उसे घेर कर बुरी तरह पीटा। गांव वालों ने जानकारी वन विभाग को दी। सुजौली रेंज के वन कर्मी व थाना सुजौली के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच भीड़ को नियंत्रित किया तथा तेंदुए को वापस जंगल में भगाने का प्रयास करने लगे। भीड़ को देख बौखलाये तेंदुए ने घर से निकल कर फॉरेस्ट गार्ड पवन शुक्ला पर हमला कर दिया, जिससे वे भी घायल हो गए। पिटाई से घायल तेंदुआ घर से निकल कर गांव के पास गन्ने के खेत में छिप गया जहां उसकी मौत हो गई। एक शावक तेंदुए व एक एडल्ट तेंदुआ की भाला घोंप कर मार डालने की खबर पाकर मौके पर पहुंचे फील्ड डायरेक्टर दुधवा संजय पाठक ने ग्रामीणों के इस कृत्य पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ाई में सहयोग देते हुये अपने घरों में ही रुक रही है। ऐसे में यहां के निवासियों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुये इस बेजुबान जानवर को बेमतलब पीट डाला। उन्होने कहा कि यदि ग्रामीण चाहते तो तेंदुए को जंगल में भी भगाया जा सकता था। इसे जानबूझकर मारा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का पैनल गठित कर दोनों मृत तेंदुओं का कतर्नियाघाट में ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।