कमिश्नर और आईजी जोन ने कोरोना पर ली बैठक,दिये निर्देश

कमिश्नर और आईजी जोन ने कोरोना पर ली बैठक,दिये निर्देश



फतेहपुर ,कोविड-19  को दृष्टिगत रखते हुए मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल  आर रमेश कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक  के. पी. सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक ली और मुख्यमंत्री  के निर्देशानुसार 11 कमेटियां बनाने के निर्देश  की समीक्षा की ।


बैठक में बताया गया कि चिकित्साविभाग द्वारा चिकित्सकों की ट्रेनिंग करा दी गई है , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थरियांव में 30 बेड के अतिरिक्त जिला चिकित्सालय में 10 बेड/ 03 कक्ष आईसोलेशन सेंटर  चिन्हित किये गए है और 349 मरीजो के सैंपल भेजे गए गए जो निगेटिव प्राप्त हुए है, ग्राम पंचायतों से प्रधानों द्वारा गैर जनपद से आने वाले लोगो की सूचना जिला कंट्रोल रूम में प्राप्त होने के पश्चात एम्बुलेंस के माध्यम से चिन्हित अस्पताल में भर्ती कराये जाते है । श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत 31313 के सापेक्ष 23949 मजदूरों के खाते में रु0 1000 की धनराशि भेजी जा चुकी है  तथा जिला पूर्ति विभाग द्वारा माह में दो बार मनरेगा मजदूरों को खाद्यान निःशुल्क वितरित किया जा रहा है ।


 कमिश्नर ने जिला पूर्ति अधिकारी  अंजनी कुमार सिंह को निर्देश दिये कि दाल के स्थान पर चना दिया जाना है जिसका व्हाट्स एप ग्रुप व समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराये ताकि लोगो को जानकारी हो सके और राशन की दुकानों की लगातार चेकिंग की जाए और दिव्यांग /असहाय व्यक्तियों के घर में राशन पहुचाया जाए । डीएम संजीव सिंह ने बताया कि, सब्जी, फल, दूध, ब्रेड के विक्रेताओं के विधानसभा सदर में 304, बिन्दकी में 151, खागा में 107 कुल 562 पास प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं जो निर्धारित दर पर बेंच रहे हैं। 17 गौशाला केन्द्र है जिसमे 2640 गौवंश हैं जिनका समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है । गौवंशो के भरण पोषण के लिए भूषा क्रय करके भंडारण किया जा रहा है और गौवंशो की देखरेख के लिए 25 पास जारी किए हैं ,पीने के पानी व छाया के लिए टीन शेड की पर्याप्त व्यवस्था है ।


जनपद में  उद्योग की 12 इकाईयां स्थापित हैं जिसमे 09 हजार कुंतल गेंहू /आटा एवं 45 हजार कुंतल चावल का पर्याप्त भंडार पाया गया है। पंचायत विभाग द्वारा चौदहवाँ/चतुर्थ वित्त आयोग से मास्क और सेनेटाइजर क्रय किये गए है तथा सेनेटाइजर को मशीनों से ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों द्वारा छिड़काव कराया जा रहा है । डीपीआरओ से कहा कि कराये गए कार्य की फोटोग्राफी भी करायें । 
    कंट्रोल रूम 05180-223012, 9454417876 एवं 9454417863 से प्राप्त  शिकायतों को रजिस्टर पर अंकन करके संबंधित विभाग के माध्यम से निस्तारण किया जा रहा है । अभी तक पुलिस विभाग द्वारा 351एफआईआर, 320 गिरफ्तारी, 4300 वाहन चालान एवं 45 लाख शमन शुल्क वसूला गया है । इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अंतर्गत 21 एफआईआर दर्ज करके 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार तथा ईसी एक्ट के अंतर्गत 02 एफआईआर दर्ज हुई है । 
        उन्होंने विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित 83 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य को 15 जून तक 63 केन्द्रों के माध्यम से  निर्धारित दर रू 1925 पर की  जाय । 
      आयुक्त ने अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि  आने वाले समय मे और कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है  । कोविड -19 महामारी का मुकाबला टीम भावना से किया जाए क्योंकि जनपद कोरोना वायरस से मुक्त है ।  कहा कि मीडिया के  साथ समन्वय  एवं जनप्रतिनिधियों के निर्देशानुसार कार्य सम्पन्न किये जायें ।  
       पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि बनाये गए बैरियरों में वाहनों को चेक किया जाए और आने जाने वाले नाम , पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर पर अंकित किया जाए , जनपद की सीमा पूर्ण रूप से सील रहे । तथा आरोग्य सेतु एप को डाऊनलोड रखे ताकि सूचनाएं मिल सके ।


    जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने बताया कि  रमजान महीना को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई है जिसमे निर्देश दिए गए है कि घरों में परिवार के साथ नमाज अदा की जाए और फल बेचने वाले वेंडरों की सूची मांगी गई है कि उपरांत पास जारी किए जाएंगे के द्वारा घर-घर जाकर आपूर्ति करँगे । उन्होंने कहा कि पीस कमेटी की बैठक यह भी बताया गया है कि समान प्रतिदिन क्रय न किया जाए, एक सप्ताह का समान क्रय कर ले ताकि लॅकडाउन का पालन हो सके  ।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी श्री पप्पू गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, सीएमओ, पीड़ी, डीपीआरओ, डीएसओ, डीएचओ, उपयुक्त उद्योग, खाद्य विपणन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे ।
   इसके पश्चात उन्होंने एनआईसी में बने कंट्रोल रूम, तहसील सदर में बने सामुदायिक किचन एवं स्पोर्ट कॉलेज का निरीक्षण किया । कंट्रोल रूम में शिकायत रजिस्टर में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की जानकारी लेने के लिए रजिस्टर में दर्ज शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर फोन करके पूछा जिसमे समस्याओं का निस्तारण शत प्रतिशत पाया गया और तहसील सदर में सामुदायिक किचन को देखा जिसमे सभी व्यवस्था ठीक पाई गई । उन्होंने कहा कि दूरियां बनाकर कार्य को सम्पन्न करे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए । उन्होंने स्पोर्ट कॉलेज में 49 व्यक्ति जो बाहर से आने वाले लोगो को रखा गया है का हाल चाल पूंछा , उपरांत कानपुर सीमा में बने बैरियर का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि सजगता के साथ कार्य करे ।