खूंटा गाड़ने के विवाद में सगे भाई की हत्या
दो बेटों और पिता पर हत्या का मामला दर्ज, एक गिरफ्तार
श्रावस्ती ,जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के परशुरामपुर खालसा गांव में सुबह खूटा गाड़ने को लेकर सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध भाई ने इलाज के दौरान संयुक्त जिला हॉस्पिटल में दम तोड दिया। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि परशुरामपुर खालसा गांव में नंगे (67) व बाबूराम (55) सगे भाइयों के बीच सुबह आठ बजे खूटा गाड़ने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष बन गई। मारपीट में नंगे गम्भीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें परिवारवाले हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि भिनगा कोतवाली में अभियुक्त बाबूराम व इसके बेटे राजितराम व राजेन्द्र प्रसाद के खिलाफ हत्या का केस रजिस्टर्ड किया गया है। बाबूराम को गिरफतार कर लिया गया है।