लाॅक डाउन का जायजा लेने निकली पुलिस टीम यमुना में डूबी
फोटो-घटना स्थल पर पुलिस व सुरक्षित बचा सिपाही निर्मल यादव
एक दरोगा व एक सिपाही सहित नाव का चालक लापता
एक सिपाही तैर कर किनारे सुरक्षित पहुंचा
मौके पर डीएम,एसपी, क्षेत्रीय विधायक मौजूद
पीएसी के फ्लड दस्ते के गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू जारी
सुबह तक बनारस और लखनऊ से एनडीआरएफ की टीम पहुंचने की सम्भावना
फतेहपुर,जिले के थाना किशनपुर से लाॅक डाउन का जायजा यमुना तीर के गांव में लेने के लिये नाव से निकली दरोगा रामजीत व दो सिपाही शशिकांत व निर्मल यादव सहित नाविक रवि के साथ निकली पुलिस टीम थाना क्षेत्र के मड़ैयन घाट के पास यमुना में नाव डूब जाने से बडे़ हादसे का शिकार हो गयी। किसी तरह सिपाही निर्मल यादव तैर कर किनारे आ गया जबकि दरोगा सहित दूसरा सिपाही और नाव चालक का कोई पता नहीं चल पाया है।मौके पर डीएम संजीव सिंह, एसपी प्रशांत कुमार और स्थानीय भाजपा विधायक कृष्णा पासवान मौजूद हैं।स्थानीय गोताखोरों सहित पीएसी के गोताखोरों की मदद ली जा रही है। यमुना में तीन जाल डालकर खोज जारी है।खबर लिखे जाने तक तीन में से किसी की खोज नहीं हो पाई है।