लाॅकडाउन के उल्लंघन में 29 ट्रको का चालान, भारी जुर्माना,

लाॅकडाउन के उल्लंघन में 29 ट्रको का चालान, भारी जुर्माना,


बग़ैरअनुमति के ढो रहे थे सीमेंट


फ़तेहपुर,बगैर समुचित प्रशासनिक अनुमति के रेलवे की रैक से सीमेण्ट ढो रहे 29 ट्रकों पर  प्रशासन का चाबुक चला। डीएम के आदेश पर उप ज़िला अधिकारी सदर प्रमोद कुमार झा ने लाँकडाउन के उल्लंघन के आरोप में इन वाहनो का चालान कर दिया। ख़बर है कि इन ट्रकों पर मोटा जुर्माना भी किया गया है, जिससे ट्रांसपोर्टरो में हड़कम्प मच गया है। इनमे कई वाहन ग़ैर जनपद के भी बताये जाते है।*
      ख़बर है कि पिछले दिनो अंबुजा सीमेण्ट की रैक यहाँ पहुँचने पर सम्बंधित एजेंसी की स्थानीय स्टाकिस्ट फ़र्म ने प्रशासन से दूसरे मद की अनुमति लेने के बाद पूरे जिले में ट्रकों से सीधे आपूर्ति करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते रैक से दर्जनो ट्रक पूरे जिले में दौड़ने लगे। क्योंकि यह लाँकडाउन के नियमों का खुला उल्लंघन है और सम्बंधित फ़र्म ने एक तरह से व्यवस्था का माखौल ही नहीं उड़ाया बल्कि सिस्टम से खिलवाड़ भी किया। इसकी जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो इसे गम्भीरता से लेते हुए आनन-फ़ानन में कार्यवाई की गई।
  बताते है कि डीएम संजीव कुमार के निर्देश पर एसडीएम सदर प्रमोद कुमार झा ने रैक प्वाइंट के साथ-साथ विभिन्न रूटों पर सीमेंट लदे इन ट्रकों का चालान कर इन्हें क़ब्ज़े में ले लिया। इन पर भारी जुर्माना भी किया गया है। जिससे ट्रांसपोर्टरो में हड़कम्प मच गया है। सम्बंधित स्टाकिस्ट फ़र्म ने इस कार्यवाही को उत्पीड़न बताया है।
   संचालक का कहना है कि जब प्रशासन से लोडिंग की अनुमति ली जा चुकी थी, तो फिर अतिरिक्त अनुमति का अभिप्राय समझ से परे है। सूत्रों की माने तो स्टाकिस्ट फ़र्म बिंदकी के रामेश्वर दयाल उर्फ़ दयालू गुप्ता की है जो समाजवादी पार्टी के पूर्व ज़िला अध्यक्ष भी हैं ।