रायबरेली MLC नें किया सोनिया गांधी पर केस.

रायबरेली MLC नें  किया सोनिया गांधी पर केस.


पढें विवरण


प्रभारी निरीक्षक ,
थाना कोतवाली नगर, रायबरेली


महोदय ,


निवेदन है कि मैं दिनेश प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य हूँ और पिछले लोकसभा चुनाव में रायबरेली लोक सभा सीट से भाजपा का प्रत्याशी था। इस चुनाव में कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष एंटोनिया माइनो, जो अपने को सोनिया गांधी लिखती हैं, भी प्रत्याशी थी और वे चुनाव में विजयी घोषित हुई थी।
 एंटोनिया माइनो पुत्री स्टीफानो माइनो इटली की मूल निवासी हैं और श्री राजीव गांधी की पत्नी होने के नाते भारतीय नागरिकता अधिनियम की धारा ५(३) के तहत नागरिक बनी हैं। उस नागरिकता प्रमाणपत्र में जब उनसे सिग्नेचर आफ ग्रांटी के कालम में हस्ताछर करने को कहा गया तो उन्होंने उसपर Antonia Maino Gandhi लिखा। एंटोनिया उनका नाम है, माइनो पिताजी का सरनेम है और गांधी उनके पति का सरनेम है और इसी कारण उनका पूरा नाम एंटोनिया माइनो गांधी हुआ और यही उन्होंने अपने में लिखा है। उक्त एंटोनिया माइनो गांधी सोनिया गांधी के फर्जी नाम से देश में रह रही हैं, उन्होंने षणयंत्र कर यही नाम उर्फ करके अपनी नागरिकता प्रमाणपत्र में भी दर्ज करवा लिया।यही नाम से उन्होंने अपनी वोटर लिस्ट में दर्ज करवाया, इसी नाम से वे कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और इसी नाम से वे रायबरेली लोक सभा सीट से सांसद हैं।जबकि सोनिया नाम माँ बाप ने रखा या किसी शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों से आया आजतक सत्यापित नहीं है.सोनिया नाम के उदभव अस्तित्व संदिग्ध ही नहीं असंभव है.  भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व के साथ विश्वासघात और छल है जिन्होंने अनेको बार झूठे शपथ पत्र भी दिए है.  


महोदय, उक्त एंटोनिया माइनो का यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 416, ,420,467, 468 व 471 के तहत अपराध है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त एंटोनिया माइनो उर्फ सोनिया गांधी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई ही जाय।


दिनेश प्रताप सिंह (एमएलसी)
पंचवटी 521. सिविल लाइन. रायबरेली